RJD महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव बनने पर पंचायत में खुशी की लहर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महखड़ पंचायत की मुखिया शगुफ्ता प्रवीण को राजद का महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है।वहीं शगुफ्ता प्रवीण को महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए जाने से महखड़ पंचायत सहित प्रखंड भर के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है।
आरजेडी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर मुखिया शगुफ्ता प्रवीण ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और महिला प्रदेश अध्यक्ष रितू जायसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कंधे पर पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पर वह खडा उतरने का प्रयास करूंगी।
ये भी पढ़ें : सांसद व विधायक ने डेढ़ करोड़ की लागत से बनें विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन
उन्होंने कही कि पार्टी के मजबूती के लिए वह हर संभव प्रयास करते हुए कार्यकर्ताओं को उर्जा प्रदान करेगी। चुकी अब उनके कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके मद्देनजर प्रदेश घर में भ्रमण कर पार्टी के महिला विंग को मजबूत करने का काम करेंगी।
उन्हें महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राजद के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, मो फिरोज आलम, रामचंद्र ठाकुर, रामविलास मेहता, मो मसीर खान, मो सफाउद्दीन, राजेश यादव, रमेश सादा समसूल होदा, मो नसीम, संतोष दास सहित उन लोगों ने बधाई दिया है।