आक्रोशित बाजार वासियों ने एनएच जाम कर जताया विरोध

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा राज सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के पहाड़पुर बाजार में सरेआम बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर पान दुकान पर खड़े एक युवक के ऊपर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान युवक सड़क पर ही गिर कर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना गुरुवार की देर शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है। सरेआम बीच बाजार में घटित घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों पहाड़पुर बाजार में काली मंदिर के समीप बीच सड़क पर आगजनी करते हुए बांस-बल्ला लगाकर सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग जामकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे।

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, दरोगा कामाख्या नारायण सिंह, मुजम्मिल खान और पुलिस टीम को लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ा और पुलिस के समक्ष आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

हालांकि थाना अध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझाने का भर्षक प्रयास किया पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जख्मी युवक की पहचान पहाड़पुर बाजार निवासी दिनेश प्रसाद साह के के पुत्र पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है।

जख्मी युवक ने बताया कि वह पहाड़पुर बाजार में मिठाई की दुकान चलता है। 2 दिन पूर्व काली मेला में वह अपनी मिठाई दुकान पर था। इसी दौरान चकभारों पंचायत के लगमा गांव निवासी बिकास सिंह पटेल, प्रवीण सिंह अपने अन्य साथियों को लेकर आया था। वह लोग आकर दुकान पर हंगामा करते हुए लूटपाट का प्रयास करने लगा तो उसने विरोध विरोध कि किया था। और शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख सभी वहां से भाग निकला।

इसी विवाद को लेकर जब वह गुरुवार को बाजार से कुछ ही दूरी पर उच्च विद्यालय के समय दाऊद के पान दुकान पर खड़ा था। तभी पूर्व से घात लगाए विकास सिंह पटेल और प्रवीण सिंह अपने कई साथियों के साथ आ पहुंचा और उसके साथ मारपीट करते हुए कमर से पिस्टल निकाल कर उसके ऊपर तीन फायर कर दिया। हालांकि वह अपनी जान बचाकर शोर मचाते हुए भागने लगा पर कुछ दूरी पर जाकर वह बीच सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया।

इधर ग्रामीणों को जुटता देख सभी अपराधी अपनी बाइकों पर सवार होकर चकभारो गांव होकर लगमा गांव की ओर भाग गया। देर रात तक जाम जारी रहा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबब सबेरे भी आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जाम लगा दिया है। वहीं बाजार भी बंद करने की बात कही जा रही है।