देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद व घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा किया बरामद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया ओपी अन्तर्गत कोशी दियारा में बुधवार शाम व देर रात को घोड़े पर सवार बदमाशों द्वारा निर्माणधीन सीएनजी प्लांट पर गोलीबारी मामले में संवेदक के लिखित आवेदन पर पुलिस ने चार नामजद आरोपी पर केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इस संबंध में बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी की जानकारी साझा किया है। इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह ने बताया कि ओपी क्षेत्र के ताजपुर दियारा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत करीब 180 एकड़ जमीन पर सीएनजी प्लांट हेतू पोखर की खुदाई का कार्य चल रहा था।

ये भी पढ़ें : कोशी दियारा में बुथों का निरीक्षण करने पहुंचे साहब तो खुल गई शिक्षा विभाग की पोल

बुधवार की रात घोड़े पर सवार चार बदमाश जो बेगुसराय जिले के रघुनाथपुर तिलक टोला के रहने वाले चंदन यादव, बब्लू यादव, गुंजन यादव व सौरव यादव प्लांट पर मौजूद स्टाफ से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए करीब चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए दशहत फैलाने का काम किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में संवेदक पप्पू कुमार के लिखित आवेदन पर उपरोक्त बदमाश पर केस दर्ज करते हुए घटनास्थल से दो खाली खोखा बरामद किया गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी क्षेत्र के लोरिया भित्ता स्थित चंदन यादव को उसके बासा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश चंदन यादव के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस संबंध में चंदन यादव पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : कोसी दियारा में नक्सलियों ने पांव जमाना किया शुरू, पुलिस गतिविधी तेज

वहीं इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह ने बताया कि आरोपी चंदन यादव पर पूर्व से बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना में एक केस दर्ज है। जिस मामले में चंदन यादव फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुरे मामले पर ओपी पुलिस अलर्ट है। किसी भी अपराधिक गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यहां बताते चलें कि ओपी क्षेत्र के ताजपुर मौजा में सिमरी बख्तियारपुर के तरियामा निवासी मो मसहुदूल हसन की सैकड़ों एकड़ जमीन है। बताया जा रहा है। उक्त जमीन पर मछली पालन सहित गैस प्लांट हेतू पोखर की खुदाई का कार्य चल रहा है। बुधवार को चंदन यादव की ओर से वहां पहुंच कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें दियारा में दहशत कायम हो गया।

गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तिहाज अहमद की अगुवाई में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू किया।