विभिन्न प्रकार की 42 योजनाओं के लिए 8 करोड़ की दी गई प्रशासनिक स्वीकृति
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद के सभागार में बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक नगर परिषद के अध्यक्ष फसीहा खातून की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद के संचालक में आयोजित की गई। स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। वहीं विभिन्न प्रकार की कुल 42 योजनाओं की निविदा करने के लिए 8 करोड़ रुपए राशि का प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई।
इन एजेंडों पर लगी मुहर : सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सभी 28 वाड़ों में साफ-सफाई एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण, परिवहन, प्रसंस्करण एवं निस्तारण हेतु निविदा कर आउट सोर्सिंग एजेंसी चयनित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं डाक बंगला चौक से शर्मा चौक तक के जिला परिषद के जर्जर सड़क का जिला परिषद से प्राप्त NOC के आलोक में जीर्णोदार कराने का निर्णय लिया गया।
उक्त सड़क निर्माण हेतु छठा राज्य वित्त आयोग मद से 02 करोड़ रूपये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं सभी 28 वार्डों में अत्यावश्यक एवं छोटी छोटी एक-एक योजना का क्रियान्वयन वार्ड पार्षद से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर करने का प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावे सभी 28 वार्डों में सर्वे के आधार तैयार सूची के अनुसार एलईडी स्ट्रीट लाईट का क्रय कर अधिष्ठापन करने का निर्णय लिया।
स्टेशन चौक से डाकबंगला चौक एवं रानीबाग मुख्य बाजार के सड़कों के सौंदर्यीकरण हेतु सड़क के बीच में बेरिकेटिंग, लाईट एवं दोनों किनारे पेवर ब्लॉक लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई। जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत सभी पोखरों उड़ाही एवं सौच्चीकरण कराने हेतु डीपीआर तैयार करा कर स्वीकृति एवं राशि आवंटन की अधियाचना नगर विकास विभाग से की जाएगी।
वहीं नगर क्षेत्र के लिए एक शव वाहन खरीद करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं नगर परिषद के सभी 5 सीमाओं पर प्रवेश द्वार निर्माण का निर्णय लिया गया। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की समस्या के निदान हेतु जल निकासी सिव्रेज सिस्टम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में उप सभापति इन्दु देवी, सशक्त स्थाई समिति सदस्य विकास कुमार विक्की, रुबिया बेलाल, राजकुमार देवी के अलावे वार्ड नं एक की पार्षद सीमा राज, सुमित्रा देवी, अमीत कुमार, मोहन शर्मा, मसद खातुन, अफसाना खातुन, पवन केशरी, छट्ठू राम, दिनेश मालावार, दुर्गेश कुमार, सुधा देवी, मोजाहिर आलम, बेचन राम, जय किशन, नसीमा खातुन, रजनी देवी, महनाज प्रवीण, डोली देवी, विना देवी, निरोद कुमार, आशा देवी, योगेन्द्र शर्मा, निगार फातमा एवं कलावती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।