मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, तोड़फोड़
- मौत के बाद कर्मी मरीजों को छोड़ हुआ फरार, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग नहर पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव उपरांत इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया। इस दौरान अस्पताल कर्मी भर्ती मरीजों को छोड़ फरार हो गया। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के हिंदुपुर निवासी निवास यादव की 28 वर्षीय माला देवी के रूप में की गई है। माला देवी को दूसरे बच्चे के जन्म के लिए निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इधर घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है। खबर लिखे जाने तक शव अस्पताल के आगे एम्बुलेंस में रखा हुआ था। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें : निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत, मौत की कीमत लगी 2 लाख 20 हजार
घटना के संबंध में मृतक महिला माला देवी के भाई सहरसा स्थित सिमराहा वार्ड संख्या 14 निवासी सुबोध कुमार यादव ने बताया कि उसकी बहन को दूसरे बच्चे के जन्म के लिए गांव की एक आशा कार्यकर्ता ने रानीबाग नहर पर स्थित अनन्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया। तीन-चार दिन पहले ऑपरेशन कर बच्चे का जन्म हुआ। बेटी पैदा हुई।
इसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल में इलाज के लिए रखा। इस दौरान उससे समय – समय पर इलाज के नाम पर रूपए लेते चला गया। गुरुवार रात से ही मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी। ज़ब हमने इसकी सुचना कर्मियों को दी तो अस्पताल कर्मी रूपये की मांग करने लगे। जेवर व कर्ज लेकर रूपए देते चले गए।
ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में निजी नर्सिंग होम के दलाल रहते हैं सक्रिय
शुक्रवार सुबह मेरी बहन की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मौजूद था। जब फोन पर बात किए तो डॉक्टर बोला गंगा स्नान गए हुए हैं। उसके बाद जब हालत और ज्यादा खराब होने लगी तो एक एम्बुलेंस से मरीज को इलाज के लिए सहरसा ले जा रहे थे कि एक निजी अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। जिसके बाद अभी नर्सिंग होम वापस लाये हैं।
इधर पूरे मामले पर डॉक्टर का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पुलिस बलों को भेजा गया था। हंगामा को शांत करा लिया गया। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
चलते चलते सुनें मृतक महिला का भाई ने क्या कहा…!