जिउतिया पर्व पर नदी में स्नान करने के दौरान डूबी दोनों बच्चियां
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के समीप तिलाबे नदी में स्नान करने के दौरान शुक्रवार शाम डूबने से दो मासूम बच्ची की मौत हो गई है। शाम में ही एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया वहीं शनिवार को दुसरी बच्ची का भी शव बरामद किया गया है।
घटना शुक्रवार शाम को उस वक्त हुई जब दोनों बच्ची नदी में स्नान कर रही थी।मृतक बच्ची नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी गांव के वार्ड संख्या दस निवासी बिजली पोद्दार के ग्यारह वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी एवं उसकी ममेरी बहन नौ वर्षीय ब्यूटी कुमारी थी।
मालूम हो कि गत शुक्रवार को जिउतिया पर्व को लेकर व्रती महिलाएं नदी में स्नान करने जा रही थी।इसी दौरान उक्त दोनों बच्चियां भी गांव के ही बच्चे के साथ तिलाबे नदी में स्नान करने चली गई।जब वह स्नान करने नदी में उतरी तो स्नान करने के दौरान वह दोनों बच्चियां अचानक गहरे पानी में चले गई।जिससे वह डूब गई और उसकी मौत हो गई।
आसपास स्नान कर रही महिलाएं ने बच्ची को डूबता देख शोर मचाने लगी।जब वहां मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते तब तक दोनों बच्चियां डूब चुकी थी।जिसके बाद स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया और नदी में डूबी बच्ची की खोजबीन शुरू की गई।स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत के बाद एक बच्ची अंशु कुमारी के शव को शुक्रवार देर शाम बरामद कर लिया गया।
वहीं दूसरी लापता बच्ची का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया।घटना की सूचना पर पहुंची आरओ खुश्बू कुमारी ने जांच पड़ताल कर उचित मुआवजा देने का भरोसा दिलाई।वहीं घटना के बाद मृतक बच्ची का शव घर लाया गया।जैसे ही मृतक बच्ची का शव गांव पहुंचा कि मृतक बच्ची के शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।वही बख्तियारपुर पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।