39 खाली टीन नकली स्टीकर लगा एवं 178 पीस नकली स्टीकर भी हुआ बरामद
  • दुकानदार फरार, बड़े पैमाने पर नामी कंपनी का स्टीकर लगा रिफाइंड ऑयल की जा रही थी बिक्री

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियापुर थाना क्षेत्र के कानू टोला में एक दुकानदार द्वारा बड़े पैमाने पर नामी कंपनी का फर्जी स्टीकर लगाकर खुलेआम नकली रिफाइंड ऑयल की जा रही बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी कर्मी ने शनिवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दुकान पर छापेमारी कर 7 टीन भरा हुआ ऑयल, 39 टीन खाली डिब्बा एवं कंपनी का 178 पीस फर्जी स्टीकर बरामद किया गया है। हालांकि दुकानदार मौके का फायदा उठा फरार हो गया है। इस संबंध में कंपनी कर्मी ने केस दर्ज कराया है।

छापेमारी टीम में शामिल रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गगन एक्टिव रिफाइंड ऑयल कंपनी के मार्केटिंग टीम की जांच में ये बात सामने आई कि कंपनी का सेल बाजार में गिर रहा है। उसके बाद टीम ने उनकी कंपनी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। हमारी टीम ने पाया कि बड़े पैमाने पर कंपनी के नाम का फर्जी स्टीकर बनाकर उपयोक्ताओं को नकली रिफाइंड ऑयल की बिक्री की जा रही है।

ये भी पढ़ें : सहरसा में 20 लाख रुपए मुल्य के नकली कास्मेटिक प्रोडक्ट बरामद, एफआईआर

जांचोपरांत सिमरी बख्तियारपुर के कानू टोला स्थित सूर्य कुमार जायसवाल के पुत्र राकेश कुमार के किराना स्टोर पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो 7 टीन गगन एक्टिव रिफाइन ऑयल कंपनी का नकली ऑयल भरा डब्बा, 39 टीन खाली नकली स्टीकर लगा डब्बा एवं कंपनी का 178 पीस नकली छपा स्टीकर बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान दुकानदार मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : पुलिस छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बनाए जा रहे नकली दवाईयां बरामद,एक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि नकली स्टीकर लगा कंपनी के नाम नकली ऑयल की बिक्री की जा रही थी। जो उपयोगकर्ता के सेहत के साथ बड़ा खिलबाड़ किया जा रहा था। साथ ही कंपनी को भी राजस्व का सीधा नुकसान पहुंचा रहा था। इस संबंध में एक लिखित आवेदन देकर दुकानदार पर केस दर्ज कराया गया है।
वहीं इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गगन एक्टिव रिफाइन ऑयल कंपनी कर्मी रंजीत कुमार सिंह के दिए आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।