स-समय कार्यों का निपटारा करते हुए आमजनों की समस्या का होगा त्वरित निदान – खुशबू कुमारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नवपदस्थापित सीओ खुशबू कुमारी ने सोमवार को निवर्तमान सीओ जयप्रकाश राय से पदभार ग्रहण करते हुए विधिवत रूप से कार्य की शुरुआत कर दी। इस मौके पर नवपदस्थापित बीडीओ अमित कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

पदभार ग्रहण करते हुए नवपदस्थापित सीओ सह आरओ खुशबू कुमारी ने विधिवत कार्य शुरू कर दी। इस मौके उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही कि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जायेगा। वहीं सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के कार्य स-समय निष्पादित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आरओ खुशबू कुमारी बनीं सिमरी बख्तियारपुर अंचल की अंचलाधिकारी 

उन्होंने कही कि दाखिल खारिज मामले का निपटारा उनकी प्राथमिकता होगी। अंचल में पुराने कागजात की कमी परेशानी पैदा करेगी लेकिन वरीय अधिकारी के गाइडलाइन में उस समस्या का भी निदान कर कार्यों का संपादन किया जाएगा। इस मौके पर जवाहर मुखिया, नाजिर संतोष कुमार, संगीता कुमारी, बीरबल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।