एक पक्ष के पीड़ित ने दुसरे पक्ष पर दो लाख रुपए रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के भोरहा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट की घटना में कई लोग जख्मीं हो गया है जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक पक्ष के जख्मी दो भाईयों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया।

घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे उस वक्त हुई जब एक पक्ष के लोग एक विवादित भूमि पर फूस का घर बना रहा था। घटना को लेकर भोरहा गांव के ललटेश्वर यादव के जख्मी पुत्र मंटू यादव ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पड़ोस के ही भूमि यादव, प्रभु यादव, सूरज कुमार, रितेश कुमार सहित आठ लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे वह अपने भूमि पर फूस का घर बना रहा था। इसी दौरान उक्त आरोपितो ने हर्वे हथियार से लैस होकर आया और गाली गलौज करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो उक्त आरोपितों ने लाठी, डंडे, खंती एवं थ्रीनट के बट से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

हो-हल्ला की आवाज सुनकर उसका भाई उसे बचाने आया तो उक्त आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि आरोपितों के द्वारा घर निर्माण को लेकर एक लाख रुपए रंगदारी की भी मांग की गई है।

मारपीट के दौरान बीचबचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ आरोपितों ने अभद्रता करते हुए उसके गले सोने का चेन जिसका कीमत करीब पचास हजार रुपए था छीन लेने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के भूमि यादव ने भी पहले पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।