हेल्पलाइन नंबर पर साफ सफाई से संबंधित शिकायतों करा सकते हैं दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने नगर के विभिन्न वार्डो का गुरुवार की सुबह औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों मे हो रहे सफाई कार्य का अवलोकन किया। ईओ ने सड़को की साफ – सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव एवं नाला की सफाई का जायजा किया।

इस दौरान उन्होंने आम लोगो से नगर मे चल रहे साफ – सफाई को लेकर राय भी जानी और सभी सुपरवाइजर को बेहतर सफाई के लिए सख्त हिदायत दी। इस मौके पर ईओ ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो इसके लिए वे लगातार प्रयासरत है। इसके लिए आमजनों को भी एक्टिव होना होगा। उनसे हम सभी की गुजारिश है की गिला और सूखा कचरा अलग – अलग दे और यत्र – तत्र कूड़ा ना फेंके। उन्होंने कहा कि नप ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी की है। हेल्पलाइन नंबर 8877338353 पर सफाई से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है।

इस मौके पर हसनैन मोहसिन, जेई नीतीश कुमार, शहनान आलम, दीपक कुमार झा,भीम कुमार, बिट्टू मिश्रा, सुपरवाइजर संजीव मलिक, रंजन पासवान, संजीव कुमार सिंह, पप्पू, इकबाल आलम, सुमित कुमार, विजय कुमार एवं अन्य सुपरवाइजर मौजूद थे।