आज चलेगा रानीबाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान
  • अतिक्रमणकारियों व प्रशासन में होती रही नोंक-झोंक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) गुरुवार को नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर द्वारा स्टेशन चौक से लेकर डाक बंगला चौराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को भी जब्त किया। इधर बाजार अतिक्रमण मुक्त होने से खरीदारी के लिए आये लोगों तथा राहगीरों ने राहत महसूस की। वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान जगह-जगह अतिक्रमणकारियों से प्रशासन की नोंक-झोंक होती रही।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत स्टेशन चौक से शुरू किया गया। इस दौरान दो-दो जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली सहित नप प्रशासन के कर्मी एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहें। एसडीएम अनीषा सिंह के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद, अंचल राजस्व पदाधिकारी खुशबू कुमारी एवं थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार डटे नजर आएं।

जानकारी मुताबिक एसडीओ अनीषा सिंह के निर्देश पर बाजारों को अतिक्रमणमुक्त कराने के आलोक में गुरुवार को दंडाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद और दंडाधिकारी सह राजस्व अधिकारी खुशबु कुमारी के नेतृत्व मे सुबह ग्यारह बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत स्टेशन चौक से हुई। जेसीबी की सहयता से सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया जाने लगा।

इधर जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना मार्केट में फैली की दुकानदारों में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग आनन – फानन में अपने – अपने सामान को हटाते दिखे। मात्र दस मिनट के अंदर मुख्य बाजार के दुकानदारों ने सामान को समेट कर बाजार को खाली कर दिया। इस दौरान नगर परिषद ईओ ने दुकानदारों व रेहड़ी वालों को सड़क पर अतिक्रमण करने से होने वाली दिक्कतों से अवगत करवाते हुए अतिक्रमण न करने की सलाह दी।

इसके साथ ही यह भी कहा कि उनका अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। दोबारा सड़क पर सामान रखा मिलने पर जब्त कर लिया जाएगा तथा चलान भी कांटा जायेगा।

बाजार में दुकानदारों से हुई नोकझोंक – नप क्षेत्र के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने गई टीम मे शामिल पुलिस बलो और दुकानदारो के बीच कई बार नोकझोंक भी हुई। दुकानदारों का कहना था कि बाजार में अनेक लोगों ने पक्का अतिक्रमण किया हुआ है। नगर परिषद की टीम उस पक्के अतिक्रमण को हटाने की बजाय अस्थाई दुकानदारों को ही अपना निशाना बनाती है, जो गलत है।

नगर परिषद को अस्थाई की बजाय पक्का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान पुलिस बलो के द्वारा एक स्थान पर हल्का लाठी चार्ज भी किया गया। पुलिस के बल प्रयोग का बाजार वासियों ने निंदा की है।

आज भी चलेगा अभियान : गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र स्थित स्टेशन चौक से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान देर शाम डाकबंगला चौक पर समाप्त हुआ। ईओ ने कहा कि शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान रानीबाग मे भी चलाया जायेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान ईओ ने सड़को पर यत्र – तत्र ई – रिक्शा लगाने वाले चालकों को भी हिदायत दी।

उन्होंने ई – रिक्शा चालकों को कहा कि सड़क पर यत्र – तत्र रिक्शा खड़ा कर के यात्रियों को नहीं बैठाये। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये और अगर ऐसा करते पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार अपने दल – बल के साथ मौजूद रहे। वही नपकर्मी हसनैन मोहसिन, जेई नीतीश कुमार, भीम कुमार, रंजन पासवान, पप्पू स्वर्णकार, महेश पासवान, पप्पू स्वर्णकार, सोहन साह सहित अन्य मौजूद थे।