• फर्नीचर दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति कि थी चोरी, घटना को अंजाम दे हो जाता था फरार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गाली में एक फर्नीचर दुकान में एक वर्ष पूर्व हुए चोरी मामले में पुलिस ने एक चोर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के संबंध बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक फर्नीचर दुकान में चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर लिया था।घटना को लेकर दुकान संचालक नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी संतोष मोदी ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर नप क्षेत्र के ही बड़ी दुर्गा स्थान गली निवासी रतन साह के पुत्र चीकू कुमार सहित एक अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था।

वहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर वह करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है। सूचना का सत्यापन करते हुए केस के अनुसंधान कर्ता पुअनि ज्वाला प्रसाद को उसकी गिरफ्तारी करने का निर्देशित किया गया। निर्देश के आलोक में पुअनि ज्वाला प्रसाद ने अन्य पुलिस बल के सहयोग से उसके घर छापेमारी कर रविवार शाम करीब आठ बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। चोर से आवश्यक पूछताछ की गई।पूछताछ के दौरान चोरों ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों का नाम बताया।

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर से आवश्यक पूछताछ की गई है।उन्होंने अपने अन्य साथियों का नाम बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही पकड़े गए चोर को सोमवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।