सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच नम आंखों से दी गई मां दुर्गा को विदाई

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही बुधवार को विजयादशमी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी। विसर्जन से पहले नप क्षेत्र के पूजा पंडालों व दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को कोइछा भरते हुए सिंदूर के रस्मों को पूरा किया। वृद्ध महिलाओं से लेकर नवविवाहिताओं ने मौके पर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर और सिंदूर उड़ाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी।

वही दोपहर बाद सिमरी बख्तियारपुर के स्टेशन चौक स्थित रेलवे दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर की प्रतिमा को जय माता दी के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ विसर्जन के लिए निकले। श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा किया। वहीं विसर्जन के दौरान श्रद्धालु डीजे के धुन पर थिरकते नजर आए। नप क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए माँ दुर्गा के प्रतिमा को नप क्षेत्र के उच्च विद्यालय के समीप मुख्य पोखर में विसर्जित किया गया।

विसर्जन के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बख्तियारपुर पुलिस को तैनात किया गया था।इस दौरान काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रदालुओं मौजूद रहे।मालूम हो कि नप क्षेत्र के रेलवे दुर्गा मंदिर में चंद्रयान थ्री के तर्ज पर पंडाल बनाया गया था जो आकर्षक का केंद्र बना रहा। लोगों ने पंडाल के साथ खूब सेल्फी लेते नजर आए।जख्मी दरोगा प्रमोद कुमार अस्पताल में इलाज के दौरान

मनचलों ने पुलिस पर किया हमला : मंगलवार को मेला में श्रद्धलुओं की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल लोगों के भीड़ को नियंत्रित करते रहे। समय बीतता गया और मेले में भीड़ बढ़ती गई। इसी दौरान मेले में कई जगहों पर मनचले द्वारा मारपीट होती रही।

मंगलवार शाम करीब आठ बजे बख्तियारपुर थाना में कार्यरत दारोगा प्रमोद कुमार अपने ड्यूटी पर पोस्ट ऑफिस के समीप अन्य पुलिस बल के साथ तैनात थे।इसी दौरान कुछ मनचले युवक खुराफाती कर रहे थे।मेले में आने जाने वाले महिला एवं लड़कियों को देखते ही अभद्र टिका टिप्पणी कर रहा था। उसी दौरान पुलिस बलों द्वारा उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो मनचले युवक ने बख्तियारपुर थाना में तैनात दारोगा प्रमोद कुमार पर पत्थर फेंक हमला कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हालांकि इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिस बलों के द्वारा मनचले युवा को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और जख्मी दरोगा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पकड़े गए युवक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम गोलू कुमार पिता बुद्धि लाला यादव घर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटोनी गांव का रहने वाला बताया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि कुछ युवक के द्वारा पुलिस बल पर हमला किया गया है।जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।