बसनही थाना क्षेत्र का रहने वाला है गिरफ्तार बदमाश, निशानदेही पर लूट की बाइक बरामद
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह की अगुवाई में लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है जिसमें सफलता भी मिल रही है और अपराध का ग्राफ भी कम हो रहा है।
सोमवार को प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह के नेतृत्व में पुअनि सुशील कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्र के चर्चित भटौनी पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश को 1 देशी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस व एक की-पैड व एक एन्ड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सोनवर्षा राज़ प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदराम निवासी मनीष सिंह के पुत्र मोनू सिंह उर्फ मुन्नु कुमार व इसी थाना क्षेत्र के वृन्दावन निवासी मनोज चौधरी के पुत्र आलोक कुमार के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें : वाहन जांच के दौरान तीन बदमाश हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तारी के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश की गिरफ्तारी उपरांत पुछताछ की गई तो 13 सितंबर को सोनवर्षा राज़ के साईकिल व ठेला व्यवसायी नुनुलाल कामत के स्टॉफ सोनी कुमार से भटौनी पुल के समीप उसका बाइक व की-पैड मोबाइल लेकर चलते बना मामले में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।
वहीं पुलिस ने सोनी कुमार का की-पैड मोबाइल मोनु के घर गोदराम से एवं बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के कोलतवा निवासी श्रवण यादव के घर से सोनी कुमार का बाइक बरामद किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : नवपदस्थापित बख्तियारपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर ने दिया योगदान