पुलिस को देख बदमाश भागने के दौरान पुलिस पर चला दी गोली, हो गया मिस फायर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर- बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के भौरा पुल के समीप मंगलवार शाम वाहन जांच के दौरान बख्तियारपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम भौरा पुल के समीप एसआई ज्वाला प्रसाद को क्राइम कन्ट्रोल करने के उद्देश्य से वाहन जांच के लिए निर्देशित किया गया। निर्देश के आलोक में बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित एसआई ज्वाला ने पुलिस बल के साथ भौरा पुल के समीप वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान बलवाहाट की दिशा से आ रही एक ब्लू रंग की अपाचे गाड़ी पर सवार तीन युवक को पुलिस ने टार्च जला कर रुकने का इशारा किया।

जिसके बाद बाइक सवार तीनों युवक पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे वहां मौजूद अन्य पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस बल के ऊपर गोली चला दी। हालांकि गनीमत रही कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली मीस फायर हो गई।जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।

हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों बदमाशों गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गई तो बदमाशों ने अपना नाम खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी स्व. हरेराम यादव का पुत्र गांधी कुमार, सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव वार्ड संख्या 13 निवासी मुनेश्वर यादव का पुत्र बाबुल कुमार एवं सलखुआ थाना क्षेत्र के ही सतबेर गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी अरुण यादव के पुत्र छोटेलाल कुमार के रूप में की गई।

पकड़े गए बदमाशों की जब तलाशी ली गई तो गांधी कुमार यादव के कमर से एक कट्टा, दो गोली, तीन मोबाइल एवं एक अपाची बाइक बरामद किया गया।‌ इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों से आवश्यक पूछताछ उपरांत केस दर्ज करते हुए बुधवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।