पीड़ित चाचा ने पुलिस को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद के रंगीनिया गांव में एक छतदार घर में दूसरे लोगों के द्वारा कब्जा की नियत से ताला लगा देने को लेकर बख्तियारपुर थाना में आवेदन दिया है। सलखुआ थाना के मुबारकपुर गांव निवासी मो नुरुल्लाह ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर कहा है कि मैं सउदी अरब में रहकर रोजी रोटी कमाता हूं।
मेरा जमीन बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मौजा रंगिनिया गांव में छतदार घर चारदीवारी से घिरा बना हुआ है। ये जमीन मुझे केबाला से प्राप्त है। उक्त जमीन पर मेरा पूर्व से दखल कब्जा है। जमीन पर छतदार घर बना हुआ है। जमीन का जबाबंदी मेरे नाम से चल रहा है। मेरे जमीन पर मुबारकपुर के रहने वाले मिस्बाह जकी कुछ लोगो के साथ मिलकर मेरे उक्त मकान पर ताला लगा दिया है।
उक्त घर को अपना घर बताकर कई लोगो से रुपया ले लिया है। 17 सितंबर को जब मुझे मालूम हुआ कि रंगीनिया गांव स्थित मेरे घर में ताला लगा दिया है, तब में अपने घर पर गया एवं ताला खोलने लगा। इसी दौरान वे लोग एवं उनके साथ आए लोग मुझे गाली-गलौज करने लगा। ये लोग मुझसे 5 लाख की रंगदारी मांगने लगा। जब मेने विरोध किया तो ये लोग मुझे जान से मारकर लाश को गायब करने की धमकी देने लगा। वहीं ये लोग मिलकर मेरे जेब से करीब सात हजार रुपए छीन लिया। आवेदन के आलोक में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल किया जा रहा है।