गिरफ्तार बदमाश ने स्थानीय बदमाशों के सहयोग से दिया था घटना को अंजाम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पुल के समीप 3 सितम्बर को बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक व्यवसायी से दो लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक बदमाश को भटपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया वहीं एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि लूट मामले में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का जांच करने पर भटपुरा निवासी बिजली साह के पुत्र छविलाल साह की पहचान की गई। छविलाल की गिरफ्तारी के लिए उसके घर छापेमारी की गई। इस दौरान वो मौके का फायदा उठा फरार हो गया। इस दौरान वहां मौजूद एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया।
ये भी पढ़ें : फ्रीडम फाइटर के आंगन की मिट्टी लेकर बीजेपी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरूआत
हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवक से पुछताछ किया गया तो वह अपना नाम खगड़िया जिले के हाजीपुर वार्ड नं 20 निवासी दिलीप साह का पुत्र प्रिंस साह बताया। जब उससे सख्ती से पुछताछ किया तो उसने लूट की घटना में शामिल होने की बात कही। प्रिसं ने बताया कि उसे छविलाल साह ने कहा कि थोरी देर में एक बाइक सवार सवार व्यक्ति निकलेगा इसके पास मोटी रकम है उसे लूटना है।
ये भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर मुखिया ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन
उसके बाद हम दोनों अन्य साथियों संग भटौनी पुल के समीप ओवरटेक कर एक व्यक्ति के डिक्की में रखा बैग से रूपए लूट लिया। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य साथियों का नाम भी बताया है जो घटना में शामिल था। सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द सभी सलाखों के पीछे होगा।
चलते चलते लिंक पर क्लिक कर पढ़ें उपरोक्त बदमाश किस कांड में हुआ है गिरफ्तार…!बेखौफ हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी से दो लाख रुपए लूटा