दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने भटौनी पुल के समीप घटना को दिया अंजाम
- सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाशों की तस्वीर हुई कैद, जांच में जुटी पुलिस
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 सोनवर्षा राज़- सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग पर भटौनी पुल के समीप दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी से हथियार के बल पर दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया।
हालांकि इस दौरान व्यवसायी द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गया। वहीं बदमाशों की तस्वीर पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें : भटौनी पुल पर हथियार बंद बदमाशों ने सड़क पर बांस व झाड़ी रख बारातियों को लूटा
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी श्री केशरी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मुरारी केशरी रविवार को नवगछिया से रूपए लेकर वापस सिमरी बख्तियारपुर आ रहा था। जैसे ही वह भटौनी पुल के समीप पहुंचा की ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मुरारी केशरी को रोक बाइक की डिक्की में रखा रूपए लेकर फरार हो गया।
इसके बाद पीड़ित ने बदमाशों का पीछा अपने बाइक से करने लगा। जैसे ही बदमाशों की इस बात कि भनक लगी कि पीड़ित उसका पीछा कर रहा है तो बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दिया। गोली चलने के बाद पीड़ित पीछा करना छोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि उसका पीछा सोनवर्षा राज़ से ही किए जाने का अभास हो रहा था। लेकिन वह समझ नहीं सका कि उसके साथ लूट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : लूटकांड को अंजाम देने के एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
इसके बाद पीड़ित भटौनी पुल से पीछे सोनवर्षा राज़ की ओर गया। मोड़ के समीप एक मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो देखा कि दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा किया है जो आगे चल कर उसके साथ घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें : बेखौफ बदमाशों ने लुटपाट के दौरान कुरियर ब्वॉय को मारी गोली
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द बदमाशों की पहचान कर लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।