मामला जमीन विवाद से है जुड़ा, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत मोबारकपुर गांव के एक व्यक्ति को उसके घर से हथियार के बल पर निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति मो. जकी अनवर के पुत्र मो. मिसबाह जकी ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही मो. नुरूल्लाह पर कार्रवाई की मांग की है।
थाना को दिए आवेदन में उक्त पीड़ित व्यक्ति ने कहा है कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगीनियां गांव में उसके पिता द्वारा ख़रीदगी की गई जमीन पर घर बना हुआ। जिस घर में उसके पिताजी पूर्व से रहते आ रहे है। इसी दौरान अचानक उपरोक्त आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ हरवे-हथियार से लेश हो कर आया और कहा कि इस घर मे रहना है तो पहले पांच लाख रुपया रंगदारी दो तभी इस घर में रहने देंगे।
इस दौरान आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। दिए आवेदन में पीड़ित ने उपरोक्त आरोपितों पर घर मे घुस कर अलमारी से 25 हजार नगद एवं करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात छीन लेने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
यहां बतातें चले कि नगर क्षेत्र के रंगिनियां गांव स्थित एक जमीन पर बनें मकान व जमीन को लेकर दो पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं कि जमीन व मकान उसका है। दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कागजात की जांच कर क्या अग्रतर कार्रवाई करती है। तत्काल दोनों पक्षों में मकान व जमीन को लेकर रोष व्याप्त है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : चाचा के केवाला द्वारा प्राप्त जमीन पर बनें मकान में भतीजा ने जड़ा ताला