बोल-बम सेवा समिति द्वारा हाई स्कूल मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया है आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखण्ड अंतर्गत बलवा हाट स्थित मटेश्वर धाम में भाद्र मास के द्वितीय रविवार को 216 फीट के कांवर यात्रा के उपरांत जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था महा कांवर के साथ आज सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेगा।

बोलबम सेवा समिति की तैयारी पूरी : मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ से जुड़े मुन्ना भगत ने बताया कि गुरुवार को शिव भक्त कांवर के साथ मुंगेर घाट के लिए प्रस्थान किया एवं रात्रि आठ बजे गंगा तट पर जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विक्रम बिहारी गुड़िया रानी, पूनम सिंह, बृजेश सिंह और कोलकाता के भाग्यश्री झांकी ग्रुप ने दर्शकों का मन मोह लिया।

वही शुक्रवार सुबह कांवर पूजा अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ हुई। खगड़िया में दो घंटे के लिए विश्राम किया गया। वहीं रात्रि विश्राम मानसी रेलवे मैदान में किया गया। मानसी रेलवे मैदान में भी भव्य जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही शनिवार को कांवर यात्रा आरती पूजन कर फिर से प्रारंभ होगी और दोपहर में मां कात्यायनी के दरबार में विश्राम करेगी।

दरबार में प्रसाद ग्रहण कर यात्रा फिर से प्रारंभ होगी और रात्रि विश्राम सिमरी बख्तियारपुर हाईस्कूल मैदान में करेंगे। शनिवार रात्रि हाईस्कूल मैदान में कांवर आरती होगा। बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत ने बताया कि शिविर मे समिति की ओर से शरबत, चाय, दवा एवं भोजन तथा रात्रि मे हर वर्ष की भांति शानदार जागरण आयोजित होगा।

जिसमें झारखंड से आ रहे परितोष – मिनी अपनी गायिका से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर करेंगे। वही रविवार की सुबह आरती पूजन कर बाबा मटेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। जो सिमरी बख्तियारपुर से पुरानी बाजार, पुरानी बाजार, सरडीहा होते हुए मटेश्वर धाम पहुंचेगी।

श्रद्धालुओं की होंगी सेवा : शनिवार की रात सिमरी बख्तियारपुर पहुंच रहे कांवरियों और बमो के लिए नप स्थित हाई स्कूल फील्ड पर शिवभक्तों की सेवा में ओम मोटर, टैगोर पब्लिक स्कूल, दी ग्रीन प्लेनेट स्कूल और बिहार हैंडलूम की सेवा शिविर लगेगी। वही कांवरियों के स्वास्थ्य के लिए आर्क हॉस्पिटल के चिकित्सक तैनात रहेंगे।