मुंगेर के छर्रापट्टी स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पदयात्रा हुआ रवाना 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम के शिवलिंग पर भादो मास के दूसरे रविवार को जलाभिषेक को लेकर 216 फीट के कांवर यात्रा क़ी शुरुआत आज मुंगेर के छर्रापट्टी से हो गई।

यह यात्रा मानसी, धमारा घाट, सलखुआ होते हुए शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत हाई स्कूल मैदान पहुंचेगी। शनिवार को पहुँचने वाले 216 फीट कांवर के साथ सैकड़ो काँवरियो के लिए सिमरी बख्तियारपुर में बोल बम सेवा समिति द्वारा सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत ने बताया कि शनिवार को उच्च विद्यालय के प्रांगण में कांवरियों के लिए खाना, शर्बत, चाय, फल आदि की व्यवस्था की गई है। जिसको लेकर उच्च विद्यालय के मैदान पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कावरियों को किसी तरह की परेशानी का ना हो इसके लिए डॉक्टर की भी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि सैकड़ो कांवरियों का जत्था मुंगेर के छर्रा पट्टी के उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल भरकर शुक्रवार सुबह मटेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। जो शनिवार शाम सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे। महा कांवर के साथ आ रहे काँवरियो के थकान को दूर करने के लिए उच्च विद्यालय में मैया में जागरण की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें झारखंड से आ रहे भजन गायक परितोष – मिनी कि जोड़ी रात भर भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्र – मुग्ध करेगी।

इसके साथ ही सचिन एंड ग्रुप प्रयागराज की झांकी होगा। साथ – साथ कोलकाता के शुभम भास्कर अपने गीतों से श्रद्धालुओं में जोश भरेंगे। वही कोलकाता के सिप्पू एंड ग्रुप के म्यूजिशियन भी उपस्थित हो कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद श्रद्धालु कांवर के साथ पुनः सुबह बाबा मटेश्वर धाम के लिए प्रस्थान कर बाबा मटेश्वर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा।

वही शाम में मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे भोजपुरी के बड़े गायक में शामिल शिवेश मिश्रा अपने गीतों से भाव – विभोर करेंगे। इसके अलावे अन्य कलाकारों के द्वारा भी भव्य गीत-संगीत का आयोजन किया गया है।‌