बाल-बाल बचे दुकानदार व स्टाफ, एक खोखा बरामद
  • फायरिंग को लेकर एक नामचीन बदमाश का नाम आया सामने, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके पोस्ट ऑफिस गली चौक पर एक दुकानदार ने दुकान के आगे लगे बाइक हटाने के लिए बोला तो बाइक सवार ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। हालांकि इस फायरिंग में दुकानदार में बैठे दुकानदार मालिक व स्टाफ बाल-बाल बच गया।

फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद बख्तियारपुर घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं एक खाली खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस चिन्हित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस गली रोड स्थित एक दुकान के समीप सड़क संकीर्ण होने की वजह से आए दिन जाम लग जाती। अक्सर बाइक लगे रहने की वजह से जाम लग जाती है। बुधवार को भी बाइक लगी रहने की वजह से जाम लगी थी। इस दौरान केक दुकान के स्टॉफ ने एक बाइक सवार को बोला कि बाइक सामने से हटा लीजिए भीड़ लग रही है।

इतना सुनते ही बाइक सवार स्टॉफ को धक्का देते हुए पिस्टल निकाल फायरिंग कर दी‌। गनीमत रही कि गोली स्टॉफ को नहीं लगी। जिसके बाद बदमाश ने हवा में फायरिंग करते हुए निकल गया। फायरिंग की आवाज सुन भीड़ इधर उधर भाग खड़ी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब चार फायरिंग बाइक सवार बदमाश ने करते हुए फरार हो गया।

घटना की जानकारी पर पहुंचे नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने कहा कि हम यू ही नहीं बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। पहले बदमाश माखन टोला के समीप दुकान पहुंच दुकानदारों से मारपीट कर रंगदारी मांगते थे। अब मुख्य बाजार में तनीक सी बात के लिए दुकान के स्टॉफ पर गोली चला दी।

इससे पहले मुख्य बाजार में सीरियल फायरिंग की गई। ये सब इस बात कि ओर इशारा कर रही है यहां पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया है। अपराधी बेलगाम हो गया। थानाध्यक्ष थाना से बाहर नहीं निकलते हैं। थाना में बैठ सर्किल व थाना का संचालन करते हैं। भटौनी पुल के समीप लगातार घटना घटित हो रहा है।

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नागरिक खौफ में जी रहे हैं।
वहीं घटना के संबंध में डीएसपी इम्तियाज अहमद से पुछे जाने पर बताया कि घटना में संलिप्त अपराधी की पहचान कर ली गई। किसी भी सूरत वो बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।