पीड़ित ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग में बाइक का हॉर्न बजाने पर दो भाईयों को नामजद आरोपी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी दोनों भाईयों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार जारी है। जख्मी दोनों भाईयों की पहचान नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग के वार्ड संख्या 16 निवासी मो. जावेद आलम का पुत्र मो. हाजिक और शारीक जावेद के रूप में की गई।
इधर घटना को लेकर पीड़ित की मां हुमा प्रवीण ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर नगर परिषद क्षेत्र के मो. छोटू आलम पिता मो. एतवारी एवं मो. चुमा के पुत्र सहित अन्य बीस अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दिए आवेदन में उन्होंने कही है कि इसका पुत्र रानीबाग से बाइक से पीने का पानी लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जब वह रानीबाग ढाला से आगे अपने घर के समीप पहुंचा की एक व्यक्ति रानीबाग से मवेशी लेकर जा रहा था। मवेशी को देख उसका पुत्र हॉर्न बजाया इसी बात पर पशुपालक ने उसे हॉर्न बजाने से मना करते हुए गाली गलौज करने लगा।
जिसका उसने विरोध किया तो उपरोक्त सभी व्यक्ति हार्वे हथियार से लैस होकर आया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हो-हल्ला कि आवाज सुनकर उसका भाई शारिक जावेद उसे बचाने आया तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गया।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है।