पहले अनुमंडल फिर अंचल कार्यालय पहुंच पर्चा के लिए भरी हुंकार, सौंपा ज्ञापन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार सरकार के द्वारा महादलित के लिए कई तरह की विकास योजना संचालित कर रही है और समय-समय पर संचालित योजनाओं का जानकारी भी लिया जाता है। लेकिन स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा सरकार की योजनाओं को नजरंदाज किया जा रहा है।
प्रखंड के चकभारों पंचायत के विभिन्न चार वार्डो के सैकड़ों महादलितों के द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल एवं अंचल कार्यालय पहुंच बासगीत पर्चा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि हमारे पूर्वजों को लगभग 50 साल पूर्व ही जमीन रहने के लिए मिला था। अब चूंकि परिवार बड़ा हो गया है। दिया गया जमीन छोटा पर रहा है। एक परिवार में पांच से छह लोग हो गए हैं । ये सभी लोग एक ही कमरे में रहने को मजबूर हैं।
ये भी : दर्जनों महादलितों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच बासगीत पर्चा व शौचालय की मांग
चकभारो पंचायत के वार्ड नम्बर 01, वार्ड नम्बर 05, 06 एवं 08 के महादलितों ने इस संबंध में एक आवेदन बासगीत पर्चा के लिए एसडीओ को दिया है। आवेदन में महादलित उमा देवी, बुधनी देवी, रंभा देवी, शांति देवी, मनेर देवी, सूरिया देवी, कालो देवी, सविता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महादलित ने तत्काल बास के लिए जमीन देने की मांग किया है।
ये भी पढ़ें : अंचलाधिकारी ने निजी जमीन का काट दिया बासगीत पर्चा
एक साल पूर्व दिए आवेदन पर नही हुआ करवाई : चकभारो पंचायत के वार्ड नम्बर 08 के ही सैकड़ों महादलित ने लगभग एक वर्ष पूर्व एसडीओ को आवेदन देकर बासगीत की जमीन देने का आवेदन दिया था। एसडीओ ने उस समय अंचल को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। लेकिन एक साल होने के बाद कोई कार्रवाई नही हुआ। जिस वजह से महादलितों में काफी आक्रोश है।
ये भी पढ़ें : मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वासगीत के पर्चा की जमींन पर दिलाया गया कब्जा
इस संबंध में एसडीओ अनीषा सिंह ने राजस्व पदाधिकारी खुशबू कुमारी को जांच कर करवाई का निर्देश दिया। एसडीओ के आदेश के आलोक में राजस्व पदाधिकारी ने आवेदन पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : अतिक्रमण का नोटिस मिलने पर भूमिहीनों ने अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन