18 वर्षो तक सिमरी में मिले प्यार व स्नेह को आजीवन रखेंगें याद : डॉ एनके सिन्हा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के सेवानिवृत्त अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एनके सिन्हा को भावभीनी विदाई गुरुवार को अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर दी गई।

अस्पताल के सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजद के पूर्व विधायक जफर आलम, एसडीओ अनीषा सिंह, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, नवपदस्थापित उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार, पीएचसी प्रभारी डा. आशीष कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्त उपाधीक्षक डा. एनके सिन्हा को पाग, चादर और माला पहनाते हुए उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दिया।

ये भी पढ़ें : डॉक्टर संजीव कुमार बनें अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक

मौके पर एसडीओ अनीषा सिंह ने कही कि उन्होंने सेवाकाल के दौरान अपने दाईत्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया। समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और मरीजों का उपचार सेवा भाव से करना इनकी विशेषता रही। पूर्व राजद विधायक जफर आलम ने कहा कि करीब अठारह वर्षों के कार्यकाल में इन्होंने साथी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक परिवार की तरह काम किया। जो पदाधिकारी अच्छा काम करते है उसका सम्मान हमेशा बना रहता है।

वहीं नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम ने कहा कि रात हो या दिन कभी भी मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे। इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं वर्तमान उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि डॉ. एनके सिन्हा से सीख लेकर अपने कार्य का संपादन करने का प्रयास करुंगा।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में निजी नर्सिंग होम के दलाल रहते हैं सक्रिय

इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ हरेंद्र आर्या, डॉ संजय रस्तोगी, डॉ नीतीश कुमार, डॉ उस्मान गनी , डॉ प्रतीभा कुमारी, डॉ अभिषेक अनुपम, सहित नौहट्टा पीएचसी प्रभारी, महिषी पीएचसी प्रभारी, बनमा इटहरी पीएचसी प्रभारी ,पचगछिया पीएचसी प्रभारी सहित दिनेश कुमार, सफदर आलम व अस्पताल कर्मी मौजूद रहें।

चलते चलते ये भी देखें : ढ़ाव गोलीकांड पर क्या बोले नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विक्की…!