जख्मी का मधेपुरा अस्पताल में चल रहा है इलाज, केस दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पुरानी रंजिश को लेकर एक ई-रिक्शा चालक पर राजद नेता के द्वारा आंख में नुकीला रॉड से प्रहार कर अंधा करने की नियत हमला कर दिए जाने का आरोप लगा है। घटना में जख्मी का इलाज मधेपुरा स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं राजद नेता ने अपने उपर लगाएं गए आरोप को एक सिरे से खारिज कर दिया।
घटना के संबंध में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत महम्मदपुर पंचायत के ऐनी गांव अरूण यादव के पुत्र बबलू यादव पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि 30 जुलाई की सुबह वह अपने घर से ई-रिक्शा लेकर जा रहा था कि घर से कुछ दूरी पर जाते ही गांव के ही विजय यादव उर्फ पप्पू यादव अचानक ई-रिक्शा रोक मारपीट करने लगा।
इस दौरान विजय यादव ने एक नुकीला रॉड से प्रहार कर दिया जो उसके आंख में लगी। इस दौरान विजय यादव ने उसके जेब में चाचा वीरेन्द्र यादव द्वारा दुकान का समान लाने के लिए दिया गया 12 हजार रुपए निकाल लिया। वहीं हो हंगामा बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया। जहां से वो इलाज के लिए मधेपुरा आ गए।
वहीं पुरे मामले पर आरजेडी नेता विजय यादव से पुछे जाने पर बताया कि मेरे चचेरे भाई को मई 2020 में बबलू यादव सहित अन्य ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था। इस केस का ट्रायल चल रहा है मैंने केस में गवाही दी थी। इसी रंजिश में मेरे उपर लगत आरोप लगा केस दर्ज करा दिया है।
इस संबंध में बलवाहाट ओपी प्रभारी मजबुद्दीन अहमद ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
चलते चलते ये भी देखें : बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों ने खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला…