डॉ आशीष बनाएं गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, डॉ एनके सिन्हा हुए रिटायर्ड
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी के उपाधीक्षक डॉक्टर एन के सिन्हा का सेवानिवृत्त उपरांत अनुमंडलीय अस्पताल का नया उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार को बनाया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी बख्तियारपुर का प्रभारी डॉ आशीष कुमार को बनाया गया है। दोनों नवपदस्थापित डाक्टरों ने पदभार ग्रहण कर कार्य शुरू कर दिया।
नवपदस्थापित उपाधीक्षक ने कहा कि अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मरीजों की सुविधा के साथ 24×7 लोगों को सुविधा मिले इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। जल्द बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि आमजनों का सहयोग चाहिए। बिना आमजनों के सहयोग से सब कुछ संभव नहीं होता है। बतातें चले कि डॉक्टर संजीव वर्तमान में अनुमंडलीय अस्पताल में ही कार्यरत हैं। इनको इस बात का लाभ होगा कि उन्हें यहां की व्यवस्था की जानकारी नहीं लेनी पड़ेगी।
हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लग गए हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आशीष कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। डॉ संजीव के उपाधीक्षक बनने पर अस्पताल कर्मियों ने उन्हें बधाई दी।
यहां बतातें चले कि अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एन के सिन्हा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनका विदाई समारोह 10 अगस्त को की जाएगी। उपरोक्त जानकारी अस्पताल प्रबंधक महबूब आलम ने दी।
ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में निजी नर्सिंग होम के दलाल रहते हैं सक्रिय
यहां यह भी बतातें चले कि अनुमंडलीय अस्पताल का स्वास्थ्य व्यवस्था पर अक़्सर सवाल उठते रहा है। नवपदस्थापित उपाधीक्षक का सबसे बड़ी चुनौती अस्पताल का स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ समय पर डाक्टरों की उपस्थिति एवं व्याप्त भ्रष्टचार पर लगाम लगाना होगा। अब देखने वाली बात होगी कि आगे नवपदस्थापित उपाधीक्षक उपरोक्त चुनौतियों से कैसे निपटते हैं?