डीएम के निर्देश पर बीडीओ कर रहे हैं पीडीएस दुकानों की जांच
  • बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मामला आ रहा है सामने, डीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश पर बीडीओ सिमरी बख्तियारपुर लगातार जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों की जांच कर रहे हैं। जांच से डीलरों में हड़कंप मच गया है। वहीं जांच में बड़े पैमाने पर हेराफेरी भी सामने आ रही है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी।

बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के चकभारो पंचायत स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान लाइसेंस संख्या 179/16 मुसहरु राम की दुकान की जांच पड़ताल की तो पॉश मशीन के अनुसार 193 क्विंटल चावल कम पाया गया और 57 क्विंटल गेहूं अधिक पाया गया।

इसके बाद पहाड़पुर बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान लाइसेंस संख्या 239/19-20 अनिता कुमारी की दुकान की जांच पड़ताल की तो उनके द्वारा भारी पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई। जांच के दौरान एक माह का खाद्यान्न गायब पाया गया और पॉश मशीन के अनुसार 48 क्विंटल गेहूं कम और चावल 23 क्विंटल अधिक पाया गया।

वही पहाड़पुर के ही जनवितरण प्रणाली दुकान लाइसेंस संख्या 237/19-20 रंजीत कुमार की दुकान की जांच पड़ताल की गई तो उनके द्वारा भी भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई थी। जांच के दौरान पॉश मशीन के अनुसार 4 क्विंटल चावल और 21 क्विंटल गेहूं कम पाया गया।

बीडीओ ने बताया कि इन सभी डीलरों के विरुद्ध जांच रिपोर्ट बनाते हुए जिला पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देश पर लगातार जांच चल रही है जो आगे भी जारी रहेगा। वहीं बीडीओ के जांच से डीलरों में हड़कंप मच गया है। कई डीलर दुकान बंद कर भाग जा रहें हैं तो कई घर-घर पहुंच लाभुकों से अंगुठा लगा अपना स्टॉक ठीक करने में लग गया है।

वहीं अब सबकी निगाहें डीएम की ओर चला गया है कि बीडीओ के जांच रिपोर्ट पर किस प्रकार की कार्रवाई होती है या फिर जांच रिपोर्ट फाइलों में दब कर रह जाएगी। यहां बतातें चले कि सरकार वन नेशन वन राशन के तहत लाभूकों को कही भी किसी भी जनवितरण प्रणाली विक्रेता से अपने हिस्से का खाद्यान्न पॉश मशीन पर अंगुठा लगा उठाव का अधिकार दे दिया है। इससे डीलरों की मनमानी पर तो हद तक अंकुश लगा है लेकिन पुरी तरह हेराफेरी पर अभी तक अंकुश नहीं लगा है।