सर्वर स्लो रहने की वजह से इंट्री में हो रही है परेशानी, जल्द पूरा कर लिया जाएगा कार्य
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) जाति आधारित जनगणना का कार्य प्रखंड क्षेत्रों में अंतिम अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पदाधिकारियों के लगातार मानेटरिंग करते रहने के कारण पर्यवेक्षक एवं प्रगणक दिन रात एक करके कार्य को करीब 95% पूरा कर लिया है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल परिवारों की संख्या 70609 दर्ज किया गया है। बाकी बचे परिवार का डाटा प्रपत्र में भरा जाना रविवार शाम 4 बजे तक शेष रह गया था।
इन सभी परिवारों में कुल जनसंख्या 316583 दर्ज की गई है। प्रगणक के द्वारा प्रपत्र भर लिए जाने के बाद अब प्रखंड निर्वाचन कार्यालय पर प्रपत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिनमें से 95% प्रपत्र जमा किया गया है।बाकी बचे परिवार का प्रपत्र 1 से 2 दिनों के अंदर में प्रखंड कार्यालय पर जमा कर दिया जाएगा। इन कार्यों के लिए प्रखंड के 87 पर्यवेक्षक लगाए गए है जबकि 537 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : जाति जनगणना कार्य का चार्ज पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
प्रखंड के चार्ज पदाधिकारी सह सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने बताया की सभी पंचायतों के डाटा कंप्यूटर पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है लेकिन सर्वर स्लो रहने के कारण डाटा अपलोड करने में कठिनाई हो रही है, फिर भी कर्मी लगातार कार्य करने में जुटे हुए हैं। इस मौके पर चंदन कुमार चौधरी, महेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार ,दिलीप पासवान, विनय भारती, मो. शारिक मोहसिन, दिलीप कुमार, आदर्श कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : जाति जनगणना के साथ बेरोजगारों की भी गणना हो – जाप सुप्रीमों