डीएम के निर्देश किए गए निरीक्षण में कई खामिया आया सामने, होगी कार्रवाई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) जिलाधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ डॉ अमित कुमार ने नगर परिषद क्षेत्र के 10 जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों की जांच की गई। निरीक्षण के क्रम कई खामिया सामने आया है। इस निरीक्षण के संबंध में रिपोर्ट डीएम को कार्रवाई के लिए सौंपी जाएगी।
जांचोपरांत बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के माखन टोला के डीलर रामसोगारथ पासवान के दुकान की जांच की गई तो यहां ना तो पॉस मशीन व ना ही भंडार पंजी ही पाया गया।वही सैनीटोला स्थित उमेश राम के यहां भंडार पंजी नहीं मिला। वहीं यही के दुसरे डीलर चांदनी कुमारी के यहां सब कुछ सही पाया गया।
ये भी पढ़ें : डीलर के यहां से अनाज लेकर लौटे पिता को कलयुगी पुत्र ने कर दी पिटाई
बीडीओ ने आगे नेहरू मुहल्ला स्थित धर्मेंद्र पासवान के यहां जांच करने पहुंचे जहां पॉश मशीन की जांच की गई तो 5 क्विंटल खाद्यान्न कम पाया गया। जबकि भंडार पंजी नहीं मिला। वहीं चौधरी टोला स्थित विष्णुदेव सादा के यहां 29 क्विंटल खाद्यान्न कम पाया गया। हालांकि मुख्य बाजार रोड स्थित डीलर देवशंकर के यहां जांच की गई। वहीं नेहरू मुहल्ला स्थित चंदा कुमारी के यहां जांच में दुकान ही बंद पाया गया।
ये भी पढ़ें : डीलर की शिकायत के लिए डीलर को ही भेज दिया जांच को, आक्रोशित हुए लाभूक
जांचोपरांत बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर नगर क्षेत्र के दस डीलर के यहां जांच की गई। जांच में कई खामिया सामने आया है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा वहीं जांच के बाद डीलरों में हड़कंप मच गया है। सूत्र बताते हैं कि कई डीलरों ने जांच की जानकारी पर अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गया ताकि खामिया सामने ना आ सके। इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : पुलिस व गांजा तस्कर के साथ एनकाउंटर की कहानी एसपी की जुबानी..!