दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने किया जब्त, जख्मी अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा कचहरी सड़क मार्ग के रायपुरा चौक से आगे हीरापट्टी के समीप एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक सवार युवक ने पैदल खेत देखने जा रही एक महिला को जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि इस दौरान बाइक सवार युवक भी मामूली रूप से जख्मी हुआ।

दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला की स्थिति गंभीर होते देख बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के बनमा इटहरी ओपी के घोड़दौड़ निवासी उपेंद्र पासवान के 23 वर्षीय पुत्र गौरीशंकर राज अपने अपाचे बाइक से सहरसा जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह हीरापट्टी के समीप पहुंचा तो रायपुरा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी अमोली सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी पैदल अपना खेत देखने जा रही थी को अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया।

धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई। लोगों ने जख्मी महिला व बाइक चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।