बख्तियारपुर थाना पुलिस-अपराधी गठजोड़ से हो रहा संचालित : विक्की

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड नं 12 ढ़ाव गांव में गत दिनों दो बदमाशों द्वारा दो किसान को गोलीमार जख्मी कर दिए जाने के मामले में पीड़ित पक्ष सहित पार्षद पुत्रों पर केस दर्ज होने के बाद बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोले पार्षदों ने बुधवार को एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से मिल मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई।

नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की की अगुवाई में एसपी से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मामले से एसपी सहरसा को अवगत कराया गया। वहीं एस संबंध में एक हस्तलिखित आवेदन का ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : ढ़ाव गोलीकांड में पीड़ित पक्ष पर केस दर्ज होने पर थानाध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों ने खोला मोर्चा

विकास कुमार विक्की ने बताया कि बख्तियारपुर थाना पुलिस-अपराधी गठजोड़ से संचालित हो रहा है यह किसी से छुपी हुई नहीं है। अगर थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए तो दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग बैठक में लिए गए निर्णय पर कायम हैं। अगर 100 घंटे के अंदर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रस्तावित चरणवद्ध आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा।‌

ये भी पढ़ें : बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकानदार पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे दुकानदार व ग्राहक

यहां बतातें चले कि वार्ड नं 12 स्थित ढ़ाव गांव में 27 जुलाई की शाम भैंस चरा कर घर लौट रहे मनोज यादव एवं खेत में पटवन कर रहे प्रदीप यादव को बदमाशों ने गोलीमार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मनोज यादव की नाक में तो प्रदीप को हाथ में गोली लगी। इस मामले में जख्मी की पत्नी रंजो देवी ने एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज कराया था। जिसके बाद 30 जुलाई को पीड़ित पक्ष सहित पार्षद पुत्रों सहित 10 लोगों पर दूसरे पक्ष की ओर से भी केस दर्ज करा दिया गया। जिसके बाद पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया।

चलते चलते ये भी देखें : ढ़ाव गांव में बदमाशों ने दो किसान को गोलीमार कर दिया जख्मी..!