दुसरे दिन एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी से निकाला गया शव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के सकरा पहाड़पुर पंचायत के पूर्वी टोला वार्ड नं 4 निवासी 60 वर्षीय वृद्ध दीप नारायण यादव की मौत मंगलवार की शाम धेमरा नदी में डुबने से हो गई। हालांकि शाम में शव नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई तो बुधवार को वृद्ध का शव बरामद कर लिया गया।
वहीं शव मिलने के बाद बलवाहाट ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यूडी केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्घ दीप नारायण यादव भैंस को नदी में धोने के बाद घर के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि भैंस नदी पार कर निकल गया लेकिन दीप नारायण यादव नदी की तेज धारा में बह गया। काफी खोजबीन के बाद लापता वृद्ध का शव नहीं मिला तो अंचल प्रशासन ने मामले की जानकारी महिषी एसडीआरएफ की टीम को दी। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम काफी मसक्कत बाद दोपहर शव बरामद कर लिया।
वहीं घोघसम पंचायत स्थित कोसी नदी में डुबे घोघसम पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी पशुपालक सुनील रजक का शव तीन दिनों तक एसडीआरएफ की टीम द्वारा चलाए गए ऑपरेशन उपरांत भी बरामद नहीं किया जा सका। हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने ऑपरेशन को खत्म कर दिया है। अंचल प्रशासन मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।