पटना के मौर्या होटल में रविवार को आयोजित होगा ग्राम संसद चैप्टर 3
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल का चयन बिहार के उन चुनिंदा पंचायत प्रतिनिधियों में हुआ है जो आज पटना के मौर्या होटल में रविवार को आयोजित होने वाले ग्राम संसद बिहार चैप्टर 3 में शामिल हो अपनी बात रखेंगे।
ग्राम संसद बिहार का एक समाजिक मंच है जो ग्रामीण पारिस्थिकी तंत्र को बेहतर बनाने की दिशा में सहयोग करने के लिए जनप्रतिनिधियों, जमीनी स्तर के नेताओं, कॉर्पोरेट्स, नीति निर्माताओं, सिविल सोसायटी और परिवर्तनकर्ताओं को एक मंच देता है। यह एक दिवसीय कार्यक्रम विभिन्न हित धारको को एक मंच पर लाता है। जहां वे बिहार के गांवो में स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यो के कार्यान्वयन के लिए विचार विमर्श करते हैं। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के चयनित प्रतिनिधि भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें : शिलांग के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी उतरा पंचायत चुनाव के चुनावी मैदान में
इस संबंध में मुखिया संजीव जायसवाल ने बताया कि जनता ने पंचायत का प्रतिनिधित्व का जो मौका दिया उसके बाद से ही पंचायत के विकास के लिए प्रयत्नशील रहा हूं। क्षेत्र के स्थायी समाधानो सहित क्षेत्र में परिवर्तन और विकास के लिए ग्राम सांसद बिहार चैप्टर 3 से निमंत्रण प्राप्त हुआ है। जिसमें शामिल हो कर पंचायत के दशा और दिशा में परिवर्तन लाने का प्रयास करूंगा।
यहां बतातें चले कि मोहनपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया संजीव जायसवाल का मेघालय के शिलांग, आसाम के गुवाहाटी में अपना होटल व्यवसाय है। बड़े होटल कारोबारियों में सुमार संजीव जायसवाल अपने पैतृक गांव मोहनपुर का प्रतिनिधित्व करने की ठानी और इस बार जनता ने उन्हें मुखिया का ताज पहनाया सपना पूरा कर दिया। वो पंचायत के सतत् विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं।
चलते चलते ये भी पढ़ें : नीचे लिंक पर क्लिक करें और जानें क्या है ग्राम संसद चैप्टर 3 https://www.facebook.com/gramsansadindia