मृदुभाषी व मिलनसार थे मनोज शर्मा, शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति : प्रखंड प्रमुख
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर गोसाईं टोला में पदस्थापित प्रभारी शिक्षक सिंगरौली निवासी मनोज कुमार शर्मा का हृदयगति रुकने के कारण अकास्मिक निधन हो गया।
निधन की खबर सुनकर पत्नी सहित बेटी ज्योति कुमारी एवं बेटे नितीश कुमार व गोलू कुमार का रो – रो कर बुरा हो गया। शिक्षक के निधन की सुचना पर गुरूवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मनोज कुमार जी कुशल व्यवहार के धनी थे। सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं परिजनों को मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
वहीं प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी ने भी परिजनों से मिलकर दुख प्रकट की। उन्होंने कही कि दिवंगत आत्मा को भगवान शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सब परिजनों के साथ है। मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है। उनकी मौत शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना भगत ने कहा कि मनोज शर्मा जी अपने बेहतर व्यवहार की वजह से समाज में काफी लोकप्रिय थे। ग्रामीणों के हरेक सुख – दुख मे शामिल होते थे। इनके निधन से व्यक्तिगत तौर पर हमें भी काफी क्षति हुई। जिसकी भरपाई असंभव है।
बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दें। परिजनों व समर्थकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें। शोक व्यक्त करने वालो में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू यादव, बिरेन्द्र यादव, नरेश सिंह, दीपक सिंह, लालो तांती, सुरेश तांती, बैजू तांती सहित अन्य शामिल है।