नामजद की गिरफ्तारी व अज्ञात का पता लगाने का दिया निर्देश

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर सर्किल क्षेत्र के सितुआहा पंचायत को कोतबलिया गांव में हुई 70 वर्षीय बुजुर्ग तारणी चौधरी हत्याकांड का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने स्थलीय निरीक्षण किया और केस के अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

एसडीपीओ सबसे पहले घटनास्थल का मुआयना किया उसके बाद मृतक के परिजनों से आवश्यक पुछताछ उपरांत घटना के गवाहों का बयान दर्ज किए। उन्होंने बारीकी हत्या के हर पहलुओं पर विस्तारपूर्वक गहन छानबीन किया। वहीं साथ मौजूद अनुसंधानकर्ता को केस के हर एक बिंदु पर गहराई से जांच करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें : सलखुआ में 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर कर हत्या

वहीं एसडीपीओ ने नामजद आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं सात अन्य अज्ञात का का पता लगा उस पर अग्रतर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। वहीं घटना के बाद मृतक बुजुर्ग तारणी चौधरी के परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। परिजन मृतक के कर्मकांड में लग गए हैं।

ये भी पढ़ें : बुजुर्ग की पीट-पीटकर कर हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने बताया कि एक तरबूज के लिए तारणी चौधरी को इस कदर पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार देना इस बात की गवाही दे रहा है कि आरोपी किस कदर हिंसक प्रवृत्ति का है। परिजनों ने सभी लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए इंसाफ की आस पुलिस से व न्यायालय से लगा रखी है।

ये भी पढ़ें : दियारा में हुए धीरज हत्याकांड का हुआ खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

यहां बतातें चले कि कोतबलिया निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग तारणी चौधरी को गांव के ही दो नामजद सहित अन्य सात अज्ञात लोगों ने सिर्फ इस बात को लेकर पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया कि उसने अपने खेत में लगे ककड़ी व तरबूज को चोरी छुपे तोड़ने से मना किया था।

ये भी पढ़ें : विधवा महिला हत्याकांड का बड़ा खुलासा, हत्यारोपी निकला अपना ही देवर

तारणी चौधरी की हत्या उपरांत उसकी पत्नी शोभा देवी ने दो व्यक्ति बबलू कुमार व आकाश कुमार को नामजद एवं सात लोगों को अन्य अज्ञात आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने एक नामजद आरोपी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

ये भी पढ़ें : हत्याकांड के नामजद आरोपी जेल से बेल पर आने के बाद देते हैं जान से मारने की धमकी

वहीं स्थानीय निरीक्षण उपरांत एसडीपीओ ने बताया कि केस का अनुसंधान के क्रम में स्थलीय निरीक्षण किया गया। आवश्यक जानकारी ली गई है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है अन्य की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। मामले में दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।