सांसद, पूर्व विधायक सहित अन्य ने निधन पर जताया शोक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के तरियामा पंचायत के सरपंच 60 वर्षीय नीलम देवी का गुरुवार को निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। खगड़िया सांसद, पूर्व विधायक सहित अन्य ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।

सरपंच के पति पूर्व सरपंच रामाकांत यादव ने बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। पटना में इलाज चल रहा था और वह कुछ दिन पूर्व ही घर आई थी और गुरूवार को अचानक तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। यहां बताते चलें कि मृतक सरपंच नीलम देवी के पति रामाकांत यादव भी पूर्व में सरपंच रह चुके हैं।

नीलम देवी के निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरपंच काफी मिलनसार और मृदुभाषी महिला थी। उन्होंने अपने सरपंच कार्यकाल के दौरान बड़े से बड़े सामाजिक कार्य को अपने स्तर से सुलझाने का काम करती थी। कई गंभीर विवाद में दोनों पक्षों को मिलाने का काम किया । इसलिए वे काफी लोकप्रिय थी। तरियामा पंचायत सहित समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

जदयू जिला महासचिव ललन यादव, तरियामा मुखिया रंजू देवी और प्रतिनिधि राकेश कुमार रौशन, टंडन पुरुषोत्तम, मुरारी सिंह, रवींद्र कुमार, पूर्व सरपंच विष्णुदेव यादव, पूर्व मुखिया नारायण साह, दिलीप साह, रमेश साह, दीपक कुमार सहित कई ने शोक संवेदना व्यक्त किया है ।