दुकान को पानी से धोने के क्रम में हुई मारपीट, पुलिस से शिकायत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान गली में पानी बहाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में पीड़ित जख्मी कृष्ण नंदन पोद्दार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 निवासी कि पत्नी संगीता देवी ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में उन्होंने कही है कि उसका पति कृष्ण नंदन पौद्दार नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 स्थित अपने आटा चक्की के दुकान पर गुरुवार की सुबह अपने दुकान को पानी से धो रहा था।
इसी दौरान आरोपित उसके पड़ोसी कपिलदेव पौद्दार के पुत्र श्याम पौद्दार अचानक आया और उसके पति के साथ गाली गलौज करने लगा । जिसका उसने विरोध किया तो उक्त आरोपित ने उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोपित श्याम पौद्दार ने जाते जाते धमकी दिया कि अगर यहां दुकान करना है तो दो लाख रुपया रंगदारी देना होगा।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।