एसडीओ ने पत्र जारी कर विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी सौंपी
  • सर्किल इंस्पेक्टर व सिमरी बीडीओ को मिला विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रसिद्ध मटेश्वर धाम कांठो बलवाहाट में श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कांवरिया पथ एवं मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दी गई है। एसडीओ अनीषा सिंह पत्र जारी कर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर परिसर के प्रांगण में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

मटेश्वर धाम मंदिर

बीडीओ व सर्किल इंस्पेक्टर को मिला संपूर्ण प्रभार : सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार एवं बख्तियारपुर थाना के थाना अध्यक्ष सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मंदिर के गर्भ गृह एवं बरामदा पर : अधिकारी संजय कुमार, कनीय अभियंता, मनरेगा सलखुआ, लूसी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, सिमरी बख्तियारपुर, जवाहर मुखिया राजस्व कर्मचारी, सिमरी बख्तियारपुर, खुशबू कुमारी, राजस्व अधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर, अरविंद कुमार, श्रेया शांडिल्य, महिला प्रवेशिका सिमरी बख्तियारपुर को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

वहीं पुलिस पदाधिकारी में रोशन कुमार बसनही थाना, प्रीति कुमारी बख्तियारपुर थाना, संजीव कुमार बसनही थाना, रीमा कुमारी बख्तियारपुर थाना, मनोज कुमार सिंह, सोनबरसा राज थाना, सुष्मिता कुमारी, सोनबरसा राज थाना, सहित चौकीदार महिला एवं पुरुष लाठी बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार : मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर जयनारायण झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर, मधु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, सिमरी बख्तियारपुर, पुष्कर कुमार, राजस्व कर्मचारी, सिमरी बख्तियारपुर, पुनीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, सिमरी बख्तियारपुर, गोपाल कुमार, राजस्व अधिकारी सलखुआ, सोनी कुमारी सोनम, महिला पर्यवेक्षिका, सिमरी बख्तियारपुर एवं पुलिस अधिकारी में राहुल रोशन, बनमा इटहरी ओपी, सतनारायण पासवान, बलवाहाट ओपी, शंकर चौधरी, सलखुआ थाना सहित चौकीदार एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मंदिर प्रांगण में : मनीष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, सलखुआ, ममता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, सिमरी बख्तियारपुर, मनोज मणि, कृषि समन्वयक, सिमरी बख्तियारपुर, बिंदु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, सिमरी बख्तियारपुर, इंद्रपाल सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक, सलखुआ, नीतू कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, सलखुआ वहीं पुलिस अधिकारी में प्रमोद कुमार, बख्तियारपुर थाना, ज्योतिष कुमार, बसनहीं थाना, कामाख्या नारायण सिंह, बख्तियारपुर थाना सहित पुलिस बल एवं चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

मुख्य सड़क अवस्थित मुख्य द्वार पर : मनोज यादव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सिमरी बख्तियारपुर, रोहित कुमार झा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सलखुआ एवं पुलिस पदाधिकारी में हरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, सोनबरसा राज थाना सहित चौकीदार एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बलवाहाट हाई स्कूल के निकट बेरियर पर : मो. जियाउद्दीन, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, मिथिलेश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, बनमा इटहरी, पुलिस अधिकारी में भीमराम, बनमा इटहरी एवं सोनू कुमार, सलखुआ थाना सहित चौकीदार एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बैरियर चपराम कोठी के पास : विवेक कुमार सौरभ, सहायक तकनीकी प्रबंधक, सिमरी बख्तियारपुर, मो. फारूक मसूद, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सलखुआ एवं पुलिस पदाधिकारी में ज्वाला प्रसाद चौपाल, बख्तियारपुर थाना शिव कुमार सिंह, बसनही थाना सहित पुलिस बल एवं चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

कांठो टोलवा मुहाना मंदिर के तरफ जाने वाली रास्ता के पास बैरियर : सतीश कुमार, राजस्व कर्मचारी, सिमरी बख्तियारपुर, बीरबल कुमार, राजस्व कर्मचारी, सिमरी बख्तियारपुर, पुलिस अधिकारी नीरज कुमार, बलवाहाट ओपी एवं रामकुमार प्रसाद ओपी सहित पुलिस बल एवं चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

वाहन पार्किंग पांच स्थानों पर : बलवाहाट स्कूल के पास वाहन पार्किंग, काली स्थान बलवाहाट बाजार के पास वाहन पार्किंग, कांठो सड़क के बगल में वाहन पार्किंग, कांठो शंकर पूर्व सड़क के मुख्य गेट के बगल में वाहन पार्किंग कांठो ईदगाह के पास अरुण यादव के जमीन में वाहन पार्किंग, कांठो मुस्लिम टोला के पास वाहन पार्किंग, कांठो मुस्लिम टोला के पास वाहन पार्किंग बनाया गया है। जहां पर पतरघट, सलखुआ, सहरसा, बैजनाथपुर, बनमा इटहरी, थाना एवं ओपी पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

निर्देश : सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैद रहकर पार्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में वाहनों को बाबा मटेश्वर धाम मंदिर जाने वाली मार्ग में प्रवेश होने नहीं देंगे। थाना अध्यक्ष बख्तियारपुर, सलखुआ, ओपी अध्यक्ष, बनमा इटहरी ओपी अध्यक्ष, बलवा हाट को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत श्रद्धालुओं के आवागमन वाले रास्ते में अपने-अपने थाना से लाठी बल चौकीदार की प्रतिनियुक्त करेंगे तथा स्वयं सघन गश्ती कर शांति व्यवस्था विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे।