सिमरी बख्तियारपुर के खम्हौती निवासी राजा प्रताप कर रहे हैं यूपीएससी की तैयारी

  • रिजल्ट की खबर से परिजनों में खुशी की लहर, बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं राजा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के खम्हौती गांव निवासी किसान पुत्र राजा प्रताप ने बीपीएससी द्वारा आयोजित सीडीपीओ की परीक्षा में बिहार टॉपर बनकर अपने गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिजनों सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। वर्तमान में राजा प्रताप यूपीएसई परीक्षा की तैयारी दिल्ली में कर रहे हैं।

सफल अभ्यर्थी राजा प्रताप, फाइल फोटो

बीपीएससी के द्वारा आयोजित परीक्षा में बिहार टॉपर बने राजा प्रताप के पिता शीतल पंडित एक किसान है और मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पुत्र के सफलता प्राप्त करने पर गुरुवार की सुबह से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

ये भी पढ़ें शिक्षक पुत्र हेमंत ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लहराया परचम

शीतल पंडित ने बताया कि वर्तमान में उसका पुत्र दिल्ली में है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है । उन्होंने बताया कि सीडीपीओ की परीक्षा में बिहार टॉपर का खिताब प्राप्त करने पर वह फूले नहीं समा रहे हैं। आज उनके पुत्र ने उनके कड़ी मेहनत को सफल कर दिखाया है। राजा प्रताप बचपन से मेधावी रहा। मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा सहरसा से करने के बाद स्नातक की परीक्षा मगध विश्वविद्यालय पटना से किया।

ये भी पढ़ें : सहरसा के मनीष का यूपीएससी पास करने की खबर निकला फर्जी

वहीं आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली का रूख कर लिया। वर्तमान में जेएनयू के छात्र राजा प्रताप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है। पिता को उम्मीद है कि वह यूपीएसई क्रेक कर जिला व गांव का नाम रौशन करेगा।

चलते चलते ये भी पढ़ें : UPSC Result: किसान पुत्र चन्द्र प्रकाश ने आईएएस परीक्षा पास कर लहराया परचम