श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेते हुए दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम का जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने निरीक्षण कर श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बाबा मटेश्वर धाम के अद्वितीय अद्भुत शिवलिंग का दर्शन किया। न्यास समिति के सचिव जगधर यादव व श्रावणी मेला के जनक मुन्ना भगत ने डीएम को बाबा मटेश्वरधाम मंदिर के गौरवशाली इतिहास की विशेषता से परिचित कराया।

ये भी पढ़ें : बाबा मटेश्वर धाम में सावन की पहली सोमवारी में जलाभिषेक की तैयारी पूरी

दर्शनोपरांत जिलाधिकारी ने एसडीओ अनीषा सिंह एवं एसडीपीओ इम्तियाज अहमद से विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, धर्मशाला, पोखर सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि डाक काँवरिया बम सहित आम श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार भी की कोई कठिनाई न हो हमलोग प्रयासरत रहेंगे। प्रशासन स्तर पर मेले को लेकर गाईड लाईन जारी कर पदाधिकारियों को लगाया जायेगा।

ये भी पढ़ें : कोशी कमिश्नर पहुंचे मटेश्वर धाम, किए बाबा का दर्शन

इस मौके पर न्यास समिति सचिव जगधर यादव, डाक काँवरिया संघ अध्यक्ष मुन्ना भगत, कृष्ण कन्हैया, भोलेन्द्र राय, रविन्द्र पौद्दार, रामोतार यादव, रामप्रवेश राय अरविंद यादव, सौरभ कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

चलते चलते ये भी देखें : श्रावण में इस बार 8 सोमवारी…!