अगर हेलमेट पहने रहता माधव तो बच सकती थी उसकी जान

  • सिंगल लेन सड़क की वजह से आए दिन महखड़-सोनवर्षा धर्मकांटा के बीच होता है हादसा 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा कचहरी सड़क मार्ग के बगरौली ढाला के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पीछे बैठे एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मृतक माधव शर्मा, फाइल फोटो

ज़ख्मी युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक युवक की पहचान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी 32 वर्षीय माधव शर्मा के रूप में की गई है। वहीं अज्ञात वाहन मौके का फायदा उठा फरार हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशनपुर निवासी समोली शर्मा के पुत्र 32 वर्षीय माधव शर्मा अपने एक साथी के साथ गिट्टी बालू डीपो पर समान खरीदने घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वह बगरौली ढ़ाला से चंद कदम आगे बढ़ा एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसका बाइक बजाज पल्सर नं बीआर 19 टी 2445 बीच सड़क हादसे का शिकार हो गया।

मृतक की बाइक

परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा दी गई। इस बीच हादसे में जख्मी पीछे बैठे युवक को इलाज के लिए सोनवर्षा कचहरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे में माधव शर्मा की मौत तत्काल घटना स्थल पर ही हो गई। परिजनों के आने के बाद घटना स्थल पर चीख पुखार शुरू हो गया।

इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ला लगा सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा कचहरी सड़क मार्ग के बगरौली ढ़ाला को जाम कर मुआवजा की मांग और अज्ञात ट्रेक्टर की पहचान करने की मांग करने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर बख्तियारपुर थाना के एसआई महेश रजक, एसआई प्रीति कुमारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझने बुझाने का प्रयास करने लगा।

करीब दो घंटे के कड़ी मसक्त उपरांत प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जाम समाप्त करने पर सहमति हुए। जिसके बाद पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त मृतक के बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि बाइक सवार युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। सड़क मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द अज्ञात वाहन का पता लगा लिया जाएगा।

यहां बतातें चले कि सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जाने वाली सड़क मार्ग के महखड़ ढ़ाला से लेकर सोनवर्षा कचहरी धर्मकांटा तक सिंगल लेन सड़क होने की वज़ह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। खास करके बरसात के दिनों में सड़क निर्माण पानी और कीचड़ की वजह से हादसे होने की संभावना बनी रहती है। लोगों ने सड़क किनारे मिट्टी भराई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर माधव शर्मा हेलमेट पहने रहता तो आज उसकी असमय मौत नहीं होती।

“ब्रजेश की बात” आपसे अनुरोध करता है कि जब भी बाइक चलाएं हेलमेट जरूर पहने ये पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि आपके अपने जीवन को बचाने के लिए है।

चलते चलते ये भी देखें : सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत…!