अग्नी पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा : जिप उपाध्यक्ष
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर अलानी पंचायत के वार्ड 4, 5 और 6 में बुधवार दोपहर बाद अचानक लगी भीषण आग से 20 से 22 परिवार का आशियाना जलकर राख हो जाने के उपरांत अग्नी पीड़ितों के बीच जिप सदस्य की ओर से राहत सामग्री कीट का वितरण किया गया।
स्थानीय जिला पार्षद अनिल भगत ने बताया कि तत्काल एक हफ्ते का सभी अग्निपीड़ित परिवार को राशन किट दिया गया है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में एक पैकेट चावल, दाल, तेल, मसाला एवं कपड़ा के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए नगद दिया गया है।
वहीं जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस देते हुए कहा कि हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। अभी निजी स्तर से राहत दी गई है। सरकारी स्तर पर मिलने वाली हर सहायता मुहैया कराई जाएगी। सीओ श्यामकिशोर यादव से बात की और पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया।
वहीं सीओ श्यामकिशोर यादव ने बताया कि 22 पीड़ित परिवारों के बीच चेक एवं पॉलीथिन वितरण किया गया है। वहीं इस मौके पर चिड़ैया ओपीध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद, आरओ गोपाल कुमार, ब्रजनंदन सिंह, मुन्ना कुमार, सोनवर्षा राज के जिप सदस्य प्रतिनिधि मनोज पासवान, बच्चन महतो आदि लोग उपस्थित रहे।
यहां बतातें चले कि एक बुधवार को भीषण गर्मी के बीच अलानी पंचायत के तीन वार्ड के करीब 20 से 20 परिवार के आशियाने आग लगने से जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों की सम्पत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।