गुप्त सूचना के आधार पर बख्तियारपुर पुलिस की कार्रवाई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) गत दिनों बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा – लगमा सीमावर्ती क्षेत्र के तिलाबे नदी की कछार पर दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी का एक नामजद आरोपी सहित एक अन्य मामले का दो नामजद आरोपी को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गत दिनों थाना क्षेत्र के तिलाबे घाट के कछार पर दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर हूई गोलीबारी मामले पुलिस द्वारा घटनास्थल से अपराधियों का चार बाईक बरामद करते हुए पांच अपराधियों को नामजद और अन्य अज्ञातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें : बिहार सरकार की जमीन पर वर्चस्व को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया कोशी दियारा
वहीं रविवार को गुप्त सूचना मिली कि गोलीबारी मामले का आरोपी तुर्की गांव निवासी किशोर यादव उर्फ रंजित यादव अपने घर आया हुआ है । जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई महेश रजक को निर्देशित किया गया। उसने छापेमारी कर किशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : सहरसा : वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोच किया पुलिस के हवाले
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि भटौनी पंचायत के भटपुरा गांव में हुई पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी मामले में आरोपित महेश्वरी यादव और सौरभ कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों गिरफ्तार नामजद आरोपी से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर चली गोलियों से थर्राया तिलावे बहियार