10वीं व 12वीं में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) लोकप्रिय हिन्दी दैनिक अखबार प्रभात खबर द्वारा शुक्रवार यानि कल सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान स्थित कला भवन में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंको से सफल छात्र – छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रही है। सम्मान समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 10 बजे से विधिवत रूप से कार्यक्रम का आगाज होगा।
सीबीएसई, आईसीएसई व बिहार बोर्ड के 10वीं व 12 वीं के परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मेघावी छात्र – छात्राओं को सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीशा सिंह, डीएसपी इम्तियाज अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष इंदु भगत सहित अनुमंडल के अन्य वरीय अधिकारी व प्रतिष्ठित गणमान्य द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
इस संबंध में प्रभात खबर के सहरसा ब्यूरो चीफ दीपांकार श्रीवास्तव ने कहा कि ‘प्रतिभा सम्मान’ एक ऐसा मंच है जो छात्रों की प्रतिभा को पहचानता है। बिहार और झारखण्ड के विभिन्न जिलों में इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारों छात्रों को सम्मानित किया जाता है। यह कार्यक्रम युवा दिमागों को अपना जुनून विकसित करने और युवा नेतृत्व में एक इतिहास बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के तरीकों में से एक है।
सिमरी बख्तियारपुर के स्थानीय प्रभात खबर के पत्रकार आयुष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में जुड़ने के लिए बच्चे मोबाइल नंबर 7070 85 7070 पर फोन कॉल या फिर वाट्सएप कर कार्यक्रम से जुड़ सकते है। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम कला भवन में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा। वहीं कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। अगर आपने अबतक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनें है तो तत्काल उपरोक्त नंबर पर संपर्क कर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।