स्थानीय गोताखोर के बाद एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी
- नदी में स्नान करने के दौरान 15 वर्षीय युवक हो गया था लापता
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पुर्वी कोशी तटबंध के समीप स्थित लताही गांव में कोसी नदी में स्नान करने गए एक 15 वर्षीय युवक लापता हो गया। लापता युवक की खोजबीन दुसरे दिन भी किया गया लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। पहले दिन स्थानीय गोताखोर व दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी रही।
सीओ श्यामकिशोर यादव ने बताया कि शनिवार को युवक के लापता होने की सूचना पर पहले स्थानीय गोताखोर की मदद के खोजबीन की गई लेकिन युवक का कोई अतापता नहीं चल सका। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाई गई। रविवार को टीम ने नदी में लापता युवक की खोजबीन किया लेकिन कोई अतापता नहीं चल सका है। आगे भी सर्च अभियान जारी रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : सहरसा के मनीष का यूपीएससी पास करने की खबर निकला फर्जी
यहां बतातें चले कि लताही गांव अपने एक रिश्तेदार ललन चौधरी के यहां आया सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के धनुपरा पंचायत अन्तर्गत सिमरटोका गांव निवासी दशरथ चौधरी के 15 वर्षीय पांडव कुमार शनिवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने चला गया। इस दौरान गहरे पानी में वह लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने लापता युवक की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल सका।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक की मौत गहरे पानी में चले जाने से हो गई है। शव नदी की तेज बहाव में दूर चला गया है या फिर नदी की तल में बैठ गया है। वहीं घटना बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लापता युवक का माता-पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। युवक भी उसके पास जाने के लिए अपने रिस्तेदार के यहां आया हुआ था। यही से माता-पिता के पास वह जाता।
चलते चलते ये भी पढ़ें : महिषी : 24 दिन पूर्व लापता महिला का शव कोशी नदी के किनारे से बरामद