महखड़ में यूनिट निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले पर केस दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड कार्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बनने वाले कचरा संग्रह केन्द्र निर्माण कार्य को लेकर डीडीसी ने बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया। वहीं महखड़ पंचायत में यूनिट निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले पर केस दर्ज कराया है।
प्रभारी बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि डीडीसी संजय कुमार निराला ने सबसे पहले कचरा संग्रह केन्द्र निर्माण कार्य में आ रही जमीन अधिग्रहण की समीक्षा किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के कई पंचायतों में लोहिया स्वच्छ अभियान को लेकर डब्लूपीयू के निर्माण कार्य में स्थानीय लोग विवाद उत्पन्न कर रहा है।
डीडीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिस जमीन पर बनाया जा रहा है, वो सरकारी जमीन है। जिसके के लिए सीओ के द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया गया है। इसके बावजूद अगर कोई आपत्ति जताते हैं तो वह गलत करते हैं। ऐसे व्यक्ति पर सीधे केस दर्ज कराएं। वहीं प्रभारी बीडीओ ने बताया कि डीडीसी ने बैठक में मौजूद मुखिया से आग्रह किया कि यूनिट बनानें में सहयोग करे।
यूनिट निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले पर केस दर्ज : महखड़ पंचायत के पंचायत सचिव मुकेश कुमार राम ने बख्तियारपुर थाना में बगरोली गांव वार्ड नंबर 06 के सुरेश दास, श्रीकांत कुमार, अक्षय कुमार, संजय दास, मनीष कुमार पर बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उपरोक्त नामजदों पर यूनिट निर्माण में बाधा उत्पन्न करने एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।
बैठक में राजस्व पदाधिकारी खुशबू कुमारी, प्रखंड समन्वयक धीरेंद्र मोहन झा, मुखिया मो मसीर खान, मोहनपुर संजीव कुमार जायसवाल, सरोजा मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह सहित कई कर्मी मौजूद रहे।