प्रखंड प्रमुख, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, उपप्रमुख धर्मेंद्र राय, कृषि वैज्ञानिक डी के चौधरी, मनोज कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार ने आत्मा के द्वारा संचालित किसान पाठशाला, कृषक परिभ्रमण, कृष्क गोष्ठी, कृषि यांत्रिकरण से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक साझा किय।
अगवानपुर के कृषि वैज्ञानिक डी के चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक किसानों को अपने खेतो् की मिट्टी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। किस मिट्टी में कौन सी खाद डीएपी, यूरिया, पोटाश, कैल्शियम आदि की जरूरत है, उसे किसानों को मात्रा के अनुसार देने में सहूलियत होगी। किसान स्वयं भी नियमानुसार खेत की मिट्टी लेकर विभागीय प्रयोगशाला में निःशुल्क जांच करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसान उन्नत ढंग से खेती करेंगे तो लागत कम उपज अधिक होगा। सरकार किसानों को कई प्रकार की सब्सिडी दे रही है। वो आनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू यादव, सहायक तकनीकी प्रबंधक इन्द्रपाल सिंह, कार्यपालक सहायक मो. इकबाल हसन, विवेक कुमार सौरभ, किसान रामोतार यादव, हरदेव सिंह, रणजीत यादव, शंकर प्रसाद, ब्रहम्देव प्रसाद यादव, शिवशंकर प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।