पुलिस ने छोड़ कर भागे बदमाशों के चार बाइक को किया जब्त

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र तिलावे बहियार में मंगलवार की शाम दो बदमाश गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की घटना से आसपास के ग्रामीण दशहत में आ गया। हालांकि पुलिस ने छोड़ कर भागे बदमाशों के चार बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

पुलिस द्वारा जब्त की गई बाइक

क्या है मामला : घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी जग्गा यादव व भटौनी पंचायत के छोटकी बोरबा गांव निवासी रवि यादव के बीच सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे एक वीडियो को लेकर कुछ कहासुनी को लेकर दोनों के बीच टकराहट शुरू हुई। एक दुसरे को देख लेने के बीच मंगलवार को जग्गा यादव अपने समर्थकों के साथ भटौनी गांव पहुंच गया।

भटौनी में हुई पहले मारपीट : बताया जाता है कि जग्गा यादव जब अपने समर्थकों के साथ भटौनी पहुंचे तो एक चाय दुकान पर रवि यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ बैठे थे। इस दौरान दोनों का आमना सामना चाय दुकान पर हो गया। इस बीच सोशल मीडिया पर हुए पोस्ट को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते देखते दोनों में कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गया। बताया जाता है इस दौरान रवि यादव जख्मी हो गया। बताया जाता है कि रवि यादव को इलाज के लिए सोनवर्षा राज भेजा गया।

इस दौरान जग्गा यादव अपने समर्थकों के साथ तुर्की नरैया गांव चले गए। वहीं जख्मी रवि यादव के समर्थकों ने अपने अन्य समर्थकों को इकट्ठा कर बदला लेने के लिए तुर्की नरैया की ओर चल दिया। लगभग एक दर्जन समर्थकों के साथ बाइक से गांव पहुंचे रवि यादव समर्थकों ने गांव में फायरिंग शुरू कर दिया।

इस बीच जग्गा यादव के गुटों ने भी फायरिंग का जवाब फायरिंग से देते हुए। नरैया के पुरब स्थित तिलाबे नदी की ओर चल दिया। नदी के दोनों ओर बहियार में लगे मकई के खेत में दोनों गुट आड़ लेकर रह रह कर गोलीबारी शुरू कर दिया। रह रह कर हो रही गोलीबारी से बहियार में मवेशी चरा रहे चरवाहे, घाट व खेत गए ग्रामीण गांव का ओर भाग खड़े हो गए।

इस बीच गोलीबारी की जानकारी बख्तियारपुर व सोनवर्षा राज पुलिस को दी गई। दोनों थानों सहित अन्य थानों की पुलिस बहियार की ओर कुच कर गई। पुलिस गाड़ी को आते देख दोनों गुटों के समर्थकों ने गोलीबारी को रोक दिया। वहीं इस दौरान पुलिस ने नदी की कछार पर लगे बदमाशों के चार बाइक को जब्त कर लिया।

क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष : बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि देर शाम तुर्की नरैया व लगमा बहियार के आसपास गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस बलों को भेजा गया। नदी की कछार पर लगे चार बाइक को जब्त किया गया है। बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है। मामले में केस दर्ज किया जाएगा।

जख्मी रवि ने लगाया आरोप : वहीं सहरसा में इलाजरत रवि यादव ने मीडिया को दिए बयान में जग्गा यादव व उसके समर्थकों पर मारपीट कर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लेने का आरोप लगाया है। जख्मी ने कहा कि जमीन बेचकर बहन की शादी के लिए उसके परिजनों के खाते में रूपए जमा करने जाने के दौरान भटौनी चौक पर घटना को अंजाम दिया।

यहां बतातें चले कि गत दिनों सलखुआ थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत के सौंथी गांव निवासी लोक गायक बशीधर चौधरी को कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया था। इस संबंध में बदमाशों ने अगवा के दौरान गायक बशीधर चौधरी को हथियार के बल पर उसके द्वारा गाये गए एक गाना को लेकर माफी मांगने सहित अन्य बातों को लेकर एक वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में बशीधर ने चौथम थाना में कुछ बदमाशों को नामजद बनाते हुए केस दर्ज कराया।

क्या है वायरल वीडियो : बंशीधर चौधरी को अगवा करने के बाद बदमाशों ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसे एक गाना जो उसने जग्गा यादव के द्वारा आयोजित सुखासनी मेला में गाया था को लेकर माफी मांगने को कहा। बदमाशों ने साफ तौर पर कहा कि तुम जग्गा यादव के लिए क्यों गाना गाया। कहा जा रहा है कि जग्गा यादव के विरोधी गुट ने इस घटना को अंजाम दिया था।

इसी वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर शेयर, कमेंट करने को लेकर रवि यादव समर्थकों के बीच देख लेने की बात से उपरोक्त मामले की शुरुआत हुई। अब देखने वाली बात होगी कि आगे होता है क्या और पुलिस करती है क्या ?