रोज़ वैली स्कूल की छात्रा है माही, नाना के सानिध्य में कर रही है पढ़ाई

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के रोज़ वैली स्कूल की छात्रा माही का चयन राजस्थान के जयपुर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान वनस्थली विद्यापीठ में हुआ है। चयनित छात्रा माही की मां कविता कुमारी रायपुरा मध्य विद्यालय में शिक्षिका है तो वहीं पिता पवन कुमार सिंह बिजनेस करते हैं।

छात्रा के चयन होने पर परिवार सहित विद्यालय में खुशी का माहौल कायम हो गया। स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार ने माही को मिठाई खिला उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि माही नर्सरी से ही पढ़ाई में काफी तेज थी। 14 मई को दिल्ली में वनस्थली विद्यापीठ के लिए 9 वीं वर्ग में प्रवेश परीक्षा ली गई थी।

ये भी पढ़ें : रोज़ वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में लहराया परचम

25 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। ई-मेल के माध्यम से चयन की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि छोटी बहन भी यहीं पढ़ती है। इससे पहले भी रोज वैली स्कूल के दो छात्रों का चयन सैनिक स्कूल में हो चुका है।

वहीं इस मौके पर मौजूद पिता पवन कुमार सिंह ने बताया कि वो मुल रूप से मधुबनी के राजनगर प्रखंड के गांधी चौक का रहने वाला है। वो अपने ससुराल मुख्य बाजार में ससुर प्रो. ब्रजनंदन प्रसाद सिंह के देखरेख में बच्चों की पढ़ाई के साथ बिजनेस कर करते हैं। माही नाना के सानिध्य में ही पढ़ाई कर इस मुकाम तक गई है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : पांच रूपए का यह फल कई बीमारियों से है बचाता…!